सख्त आदेश के बाद भी बेची जा रही है शराब
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_947.html
जौनपुर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश सरकार ने प्र्रदेश की सभी शराब की दुकाने बंद रखने का फरमान जारी किया है। सख्त आदेश के बाद भी एसपी बंगले से चंद कदम की दूरी पर स्थित लाईनबाजार के अंग्रेजी शराब की दुकान से शराब की बिक्री जारी है बस फर्क इतना है कि मेन गेट से नही बगल के शटर से शराब रेट से अधिक दामो पर बेचा जा रहा है। हैरत की बात यह है कि इसी रास्ते से अधिकारी और नेताओ की गाडि़यां फर्राटा भरते निकल रही है इसका भी खौफ नही है दुकानदार को। शिराज ऐ हिन्द डाॅट काम का कैमरा जिस समय शराब बिक्री की तस्वीर ले रहा थी उस समय भी एक अधिकारी की कार गुजर रही थी।
जब यह हाल इस वीआईपी इलाके का है तो दूर दराज के इलाके में क्या हाल होगा इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है।
जब यह हाल इस वीआईपी इलाके का है तो दूर दराज के इलाके में क्या हाल होगा इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है।

