गाजीपुर: जंगीपुर में इलाके में बवाल, गुस्साए लोगों ने किया पथराव-आगजनी
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_686.html
गाजीपुर। गाजीपुर के जंगीपुर इलाके में धरने के दौरान शनिवार
को बवाल हो गया। इलाके के लोग जनसमस्याओं जैसे बिजली, पानी को लेकर बीते
चार दिनों से अनशन कर रहे थे। आज जिला और पुलिस प्रशासन उन्हें हटाने के
लिए गया हुआ था। इस दौरान दोनों पक्षों में बहस हो गई और गुस्साए लोगों ने
बसों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव और आगजनी
की। इसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। ग्रामीणों और पुलिस के इस संघर्ष
में एक नायब तहसीलदार समेत कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए। गुस्साए
ग्रामीणों ने जंगीपुर के एनएच 29 पर बवाल मचाना शुरु कर दिया।
गौरतलब है कि जंगीपुर में बदहाल सड़कों और खराब बिजली-व्यवस्था को
लेकर लोग मंडी समिति के पास पिछले चार दिनों से लोग प्रदर्शन कर रहे थे।
शनिवार को पुलिस प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाने पहुंची तो मामला गर्म हो
गया। पुलिस की इस हरकत पर बड़ी संख्या में लोग एकजुट हो गए। ग्रामीणों और
पुलिस के बीच शुरू हुए विवाद ने संघर्ष का रुप ले लिया। ग्रामीणों ने पुलिस
पर पथराव शुरू कर दिया। वहीं, पुलिस ने उग्र ग्रामीणों को खदेड़ने के लिए
लाठियां भांजी। फिलहाल इलाके में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है।

