DIG एस के भगत को मिलेगा राष्ट्रपति पदक
https://www.shirazehind.com/2015/08/dig.html
वाराणसी। बढ़ते अपराध और विपरीत परिस्थितियों में
कानून-व्यवस्था का इकबाल बनाए रखने और पद की गरिमा के अनुरूप प्रदेशवासियों
की सेवा में तत्पर ढाई सौ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्कृष्ट और सराहनीय सेवा मैडल देंगे। वहीं,
ड्यूटी के दौरान वीरता दिखाने वाले 15 जाबांजों को राष्ट्रपति का वीरता पदक
मिलेगा।
हाल ही में शुरू किये गए डीजीपी प्रशंसा पदक से 45 पुलिस अधिकारियों
और कर्मचारियों को नवाजा गया है। जबकि, विशिष्ट और दीर्घकालिक सेवाओं के
लिए 70 पुलिस वालों को पदक मिला है। बहादुरी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन
करते हुए शहीद उप निरीक्षक पन्नालाल समेत पुलिस के 15 जाबांजों को
राष्ट्रपति वीरता पदक से नवाजा जाएगा। महिला प्रकोष्ठ के आईजी और वीमेन
पॉवर लाइन की कमान संभालने वाले आईजी नवनीत सिकेरा और लखनऊ में मॉडर्न
कंट्रोल रूम की कमान संभालने पर एएसपी दुर्गेश कुमार और ऑपरेशन स्माइल के
जरिए हजारों बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले गाजियाबाद के एसएसपी
धर्मेन्द्र यादव और एसटीएफ की कमान संभालने वाले आईजी एसटीएफ सुजीत पाण्डेय
समेत 45 लोगों को डीजीपी प्रशंसा पदक दिया गया है।
वाराणसी के मौजूदा डीआईजी एसके भगत और पूर्व एसपी सिटी विजय भूषण को
भी राष्ट्रपति पदक मिलेगा। मिर्जापुर के क्राइम ब्रांच प्रभारी विजय प्रताप
सिंह और गोरखपुर जीआरपी प्रभारी गिरजा शंकर त्रिपाठी को दूसरी बार इस पदक
के लिए चुना गया है। डीआईजी एसके भगत ने कहा कि उनके लिए ये खुशी का पल है।
एसटीएफ के शैलेश प्रताप सिंह ने भी खुशी जाहिर की

