नहीं स्थापित हो सकी भगत सिंह की मूर्ति
https://www.shirazehind.com/2015/08/blog-post_430.html
मड़ियाहूं (जौनपुर)। शहीदे आजम भगत सिंह स्वतंत्रता दिवस पर माल्यार्पण से वंचित रह जाएंगे। देश को आजादी दिलाने में शहीद हुए भगत ¨सह की तहसील मुख्यालय के सामने तिराहा पर प्रतिमा लगी थी। जिसका सौंदर्यीकरण हेतु 6 माह पूर्व नगर पंचायत द्वारा मूर्ति को हटवा कर दूसरी मूर्ति लगाने की योजना बनाई परंतु आज तक मात्र ढांचा ही बन पाया और मूर्ति की स्थापना नहीं की जा सकी। जिससे स्वतंत्रता दिवस पर शहीदे आजम भगत ¨सह पर माल्यार्पण भी नहीं किया जा सकेगा। इस बात की नगर क्षेत्र में चर्चा के साथ-साथ लोगों को काफी ठेस पहुंचा है कि वर्षों पूर्व से स्थापित मूर्ति को सौंदर्यीकरण के नाम पर हटवा दिया गया। जिसके स्थान पर अभी तक दूसरी मूर्ति नहीं लग सकी जिससे लोग स्वतंत्रता दिवस पर भी माल्यार्पण करने से वंचित रह गए।
