जौनपुर के 4 डाकघरों में हुआ सीबीएस का उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2015/09/4.html
जौनपुर। जनपद के कुल 4 डाकघरों का सीबीएस के रूप में उद्घाटन किया जा चुका है जबकि 4 डाकघरों में पहले से ही सीबीएस का कार्य हो रहा है। नगर के टीडी कालेज स्थित उपडाकघर इस मण्डल के 5वें सीबीएस डाकघर के रूप में सोमवार से शुरू हुआ जिसका उद्घाटन प्रबंधक अशेक सिंह ने फीता काटकर किया। डाक अधीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि सुतहट्टी बाजार डाकघर 6वें एवं शास्त्री मार्ग डाकघर 7वें सीबीएस डाकघर के रूप में शुरू हुआ जिसका उद्घाटन स्वयं डाक अधीक्षक ने किया। इसी तरह शकरमण्डी उपडाकघर में 8वें सीबीएस का उद्घाटन सहायक अधीक्षक भ्रमण पीआर सरोज ने किया। आज हुये उद्घाटन अवसर पर डा. लाल साहब सिंह, प्रो. देवेश चन्द्र उपाध्याय, सूर्यमणि तिवारी, सुभाष चन्द्र सिंह, एसपी राय, अजय कुमार, श्रीकांत पाल, पीसी भारती, राकेश त्रिपाठी, टीबी पाण्डेय, दिनेश द्विवेदी, श्रीप्रकाश गुप्ता, मो. सलीम आदि उपस्थित रहे।