मछली मारने के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने, पथराव में पांच घायल
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_469.html
खेतासराय (जौनपुर): मानी कला गांव में मछली मारने के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए। पुलिस की सक्रियता तो बढ़ी ¨कतु तब तक दोनों पक्षों में जमकर मारपीट व पथराव हुआ, जिसमें दोनों तरफ से 5 लोग जख्मी हो गए। घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। इसे देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है। सीओ तथा कई थानों की फोर्स भी गांव में पहुंचकर स्थिति को बहाल करने में जुट गई है।
एक पक्ष का गांव में पोखरा है जिसमें कुछ ग्राम समाज भी शामिल है, जहां मत्स्य पालन किया गया है। ऐसे में कतिपय लोगों पर मछली मारने का आरोप लगा। बहरहाल रविवार की रात राम कथा से एक तेरह वर्षीय किशोर अपने घर जा रहा था कि एक पक्ष के कुछ लोगों ने उस पर मछली मारने का आरोप लगाकर मारकर घायल कर दिए। जिस पर एक पक्ष ने मामले की लिखित सूचना थाने में दिया तो बैंक ड्यूटी गई पुलिस उन्हें आवेदन पत्र लेकर ढूंढ रही थी लेकिन नहीं पाई। ऐसे में तालाब मालिक और कुछ लोगों में तू-तू मैं-मैं हुई लेकिन शाम को पूर्व जिला पंचायत सदस्य जियालाल की दुकान में कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ की गई तथा पेंट आदि नुकसान किया गया तो मामला तूल पकड़ लिया। वहां गल्ले में रखा रुपया भी उठा ले जाया गया। स्थिति बिगड़ती देख वहां काफी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई तथा दोनों वर्गों के बीच थाने में बातचीत चल रही थी।
पथराव में पांच घायल
आमने-सामने, पथराव में पांच घायल
आमने-सामने, पथराव में पांच घायल
आमने-सामने, पथराव में पांच घायल