कम वसूली करने वाले विभागों को मिली फटकार

 जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज अपरान्ह कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्याे की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने व्यापार कर उपायुक्त मोनू त्रिपाठी को लगातार निर्देश के बावजूद प्रगति न लाने के कारण चेतावनी दिया है शासन को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया तथा 50 प्रतिशत से कम वसूली करने वाले अधिनस्थों को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करने का निर्देश दिया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सूरजराम पाल ने बताया कि 20 अगस्त से सहायक सम्भागीय अधिकारी परिवर्तन कार्य भार ग्रहण करने के बाद से अवकाश पर रहने के कारण राजस्व वसूली प्रभावित हो रही है जिलाधिकारी ने प्रमुख सचिव परिवहन को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। अधि0अभि0 विद्युत प्रथम, द्वितीय, तृतीय को कार्य में लापरवाही, प्रभावी नियंत्रण का आभाव के कारण राजस्व वसूली में प्रगति न होने के कारण नाराजगी व्यक्त किया। ए0आई0जी0 स्टांप तथा पंजीयन के कार्य पर आसन्तोष जनक कार्य में लापरवाही बरतने के कारण चेतावनी प्रदान की जाती है तथा विभागाध्यक्ष को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। आबकारी अधिकारी डी0एन0दुबे को शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया साथ ही लक्ष्य को संशोधित कराने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने नगर निकाय का समीक्षा किया तथा अधिकारियों को शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। मण्डी परिषद की समीक्षा किया तथा जौनपुर, शाहगंज, मु0 बादशाहपुर को लगातार खराब प्रगति के कारण प्रतिकुल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। सहायक श्रम अधिकारी बी0एन0 दुबे एवं बाट माप अधिकारी को लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों कोे निर्देशित किया कि राजस्व परिषद के निर्देशानुसार न्यायालयों में लम्बित वादों के निस्तारण में तेजी लाये। वादों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपड़, मत्स्य पालन, राजस्व अभिलेखागार, आडिट, आम आदमी बीमा योजना, सेवानिवृत कर्मचारियों के बकाये आदि की गहन समीक्षा किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। सभी उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को विदाई समारोह के ही दिन सभी देयको को हरहालत में उपलब्ध कराये। तहसील दिवस, जनता दर्शन, मुख्यमंत्री संन्दर्भ से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण 15 सितम्बर 2015 तक हर-हालत में करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि उपजिलाधिकारी/तहसीलदार बिना मेरे अनुमति के जिले से बाहर नही जायेगे। 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सिंह, उपजिलाधिकारी सदर आर0के0 पटेल, केराकत सुशील श्रीवास्तव, शाहगंज आर0के0गुप्ता, बदलापुर पुष्पराज सिंह, मछलीशहर विजय बहादुर सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कलेक्ट्रर नागेन्द्र नाथ द्विवेदी सहित अन्य तहसीलदारगण भी उपस्थित रहे।
 

Related

news 1014226971654172785

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item