60 की उम्र में 25 की लड़की से रचाई शादी, दोबारा बाप बनने की है ख्वाहिश

वाराणसी। बनारस में एक 60 साल के बुजुर्ग ने 25 साल की लड़की से तीसरी बार शादी की है। ये शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। शीखड़ बाबा मंदिर में दूल्हे मनोहर ने रूमा (बदला हुआ नाम) के गले में हार पहनाया। मंत्रोच्चारण के बीच मांग में सिंदूर भरा और गले में मंगलसूत्र बांधा। दोनों ने सात जन्मों तक एक-दूसरे का साथ निभाने का वचन दिया। शादी के बाद शाम को पार्टी भी हुई। इसमें शामिल लोगों ने खाना कम खाया और जोड़ी को लेकर बातें ज्यादा की। मनोहर ने बताया कि दोबारा बाप बनने की ख्वाहिश में उसने तीसरी बार घोड़ी चढ़ने का मन बनाया। पहली पत्नी की हो चुकी है मौत रोहनिया थाना के बंगालीपुर गांव के बुजुर्ग मनोहर पटेल कचहरी में मुंशी का काम करता है। उसकी दो शादी पहले भी हो चुकी हैं। पहली पत्नी की मौत काफी पहले हो गई थी। पांच साल तक अकेले रहने के बाद उसने दूसरी शादी की। दो बच्चे हुए, लेकिन दोनों की मौत हो गई। इसके बाद कोई संतान नहीं हुई। दोबारा बाप बनने की ख्वाहिश में उसने तीसरी शादी करने की ठानी। तीसरी पत्नी की तलाश रमना गांव की 25 साल की रूमा ( बदला हुआ नाम) के रूप में पूरी हुई। गरीब परिवार से है लड़की मनोहर के पास कुल डेढ़ बीघा खेत है। इसमें भी तीन भाइयों का हिस्सा है। दुल्हन रूमा बुनकर परिवार की लड़की है। परिवार गरीबी का दंश झेल रहा है। बताया जा रहा है कि गरीबी की वजह से ही उसकी कहीं और शादी नहीं हो पाई तो परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार हो गया। लोगों ने किया विरोध इस उम्र में मनोहर पटेल की तीसरी शादी की बात सुनकर पूरा गांव हैरान रह गया। कुछ लोगों ने उसे समझाने की कोशिश भी की, लेकिन मनोहर ने संतान की इच्छा जताकर सबको चुप कर दिया। दूसरी पत्नी भी राजी हो गई। हालांकि, गांव के कुछ लोग लगातार इस शादी का विरोध करते रहे।

Related

news 3550234783153712500

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item