ब्लाक प्रमुख पद के आरक्षण की प्रस्तावित सूची जारी
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_26.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने देर रात
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 हेतु क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के
आरक्षण की प्रस्तावित सूची जारी करते हुए बताया कि विकास खण्ड बदलापुर व
सिरकोनी अनुसूचित जाति महिला, सुजानगंज व करंगाकला अनुसूचित जाति, रामपुर व
बरसठी पिछड़ी जाति महिला, सुइंथाकला, मुं0बादशाहपुर, सिकरारा व डोभी पिछड़ी
जाति, महराजगंज, खुटहन व केराकत महिला, तथा विकासखण्ड शाहगंज, रामनगर,
बक्शा, मछलीशहर, मड़ियाहूं, धर्मापुर, जलालपुर तथा मुफ्तीगंज अनारक्षित सीट
है।