राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक शिवजोर का जनपद आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_121.html
जौनपुर। भारत के राष्ट्रपति महामहिम प्रणव मुखर्जी द्वारा गत दिवस सम्मानित प्रधानाध्यापक शिवजोर के जनपद आगमन पर जगह-जगह स्वागत किया गया। पुलिस लाइन स्थित प्राइमरी विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवजोर मूल रूप से नगर से सटे कुल्हनामऊ के निवासी हैं। इनको गत दिवस शिक्षक दिवस पर दिल्ली में राष्ट्रपति ने स्वयं अपने हाथों से उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया। वहां से सम्मान प्राप्त करके वापस घर लौटने पर शिक्षक नेता सर्वजीत श्रीवास्तव, बसपा नेता रामचन्द्र गौतम, डा. अनिल शर्मा, राज बहादुर यादव, पुष्पेन्द्र कुमार, ग्राम प्रधान विनय सिंह, संजय मिश्र, रमेश चन्द्र, शेखर, श्रीराम, मूलचन्द्र, पंकज कुमार, जिया लाल, सुबारथ यादव, विजय गुप्ता, अरविन्द मिश्र, अशोक कुमार ने स्वागत किया। इसके अलावा मल्हनी विस क्षेत्र के अलीगंज स्थित बसपा कार्यालय और शिवजोर के आवास पर राधेश्याम गुप्ता सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। उधर दूसरी ओर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सिटी रेलवे स्टेशन पर शिवजोर जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर बक्शा क्षेत्र के एबीआरसी अच्छे लाल, एनपीआरसी राकेश सिंह, सर्वजीत श्रीवास्तव, सतीश चन्द्र मौर्य, श्रीपति यादव, चित्रसेन सिंह सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।