जौनपुर के पांच सौ लोगो का शस्त्र लाईसेंस हो सकता है निरस्त
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_412.html

जौनपुर जिले में कुल 524 लोगो ने लाईसेंस बनवाने के बाद असलहा नही खरीदा है या जिन्होने लाईसेंस प्राप्त करने बाद असलहा खरीदा उसके बाद बेच दिया है। इसको संज्ञान में लेते हुए डीएम ने सभी लाईसेंसियों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। आयुध विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सभी को नोटिस भेजा जा रहा । नोटिस मिलने के एक हफ्ते के भीतर जवाब मांगा जा रहा है। जो लोग सही जवाब या समय सीमा के भीतर असलहा नही खरीदते है उनका लाईसेंस निरस्त कर दिया जायेगा।