अज्ञात बदमाशो ने किराना व्यापारी की हत्या करने बाद लूटा सात लाख रूपये, आक्राशित जनता किया चक्का जाम ,तोड़ी पुलिस की जीप और रोडवेज बस

जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार में पल्सर सवार अज्ञात चार बदमाशो ने तगादा करके लौट रहे  एक किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने के बाद सात लाख रूपये लूटकर फरार हो गये। दिन दहाड़े हुई लूट और हत्या से गुस्साए व्यापारियों ने इलाहाबाद-जौनपुर मार्ग पर जाम लगा दिया है। इस दरम्यान आक्रोशित जनता ने सीओ सदर की जीप और एक रोडवेज बस में तोड़फोड़ किया है।
मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र के महतवाना मोहल्ले का निवासी नन्हे जायसवाल किराने का थोक व्यापारी था वह प्रत्येक गुरूवार को आसपास के बाजारो में सप्लाई किये गये माल की वसूली करने के लिए निकलता था। आज सूबह वह अपनी स्वीफ्ट कार से तगादा करने के लिए निकला था। सिकरारा व आसपास के बाजारो से वसूली करके गुलजारगंज बाजार पहुंचा तो पिछे से दो पल्सर पर सवार चार बदमाशो ने उसकी कार को ओवर टेक करके रोक लिया। उसके बाद दो बदमाशा कार का दरवाजा खोलकर अदंर घुसने के बाद उसके माथे पर सटाकर गोली मारने के बाद रूपयो से भरा बैग लेकर फरार हो गये। जाते समय बदमाशो ने हवा में भी कई राउण्ड गोलिया चलाकर पूरे बाजार में दहशत फैलाई। बदमाशो के जाने बाद इसकी सूचना मछलीशहर और आसपास के व्यापारियों को हुआ तो भारी संख्या में व्यापारी डेड बाडी सहित गाड़ी को बीच सड़क पर खड़ी करके इलाहाबाद जौनपुर मार्ग को पूरी तरह से बाद्यित कर दिया है। मछलीशहर के व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकाने बंदकर चुंगी चौराहे पर जाम लगाया है। व्यापारियों की मांग है कि जब तक डीएम एसपी मौके पर आकर बदमाशो को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने का आश्वासन नही देते है तब तक हम लोग ना तो जाम समाप्त करेगे न ही लाश को पुलिस का पुलिस को सौपेगे। उधर इस दरम्यान आक्रोशित जनता सीओ सदर और एक रोडवेज बस को तोड़ डाला। अभी भी व्यापारी जाम लगाये हुए है। उधर जिला प्रशासन ने मौके पर एडीएम अपर पुलिस अधीक्षक समेत कई थानो की फोर्स मौके पर तैनात कर दिया है।


Related

news 4544515048974033574

एक टिप्पणी भेजें

  1. KYA BIJALI KATAUTI ADHIKAR HAI YA PAISA NAHI HAI YA JITANI BIJALI MILTI HAI BILL UTNA HI AATA HAI .BILL TO 24 GHANTE SUPPLY KA AATA HAI. KYA YE GHOTALA ME NAHI AATA

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item