नारी समाज को शिक्षित बनाना जरूरी
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_180.html
जौनपुर। जनशिक्षण संस्थान में साक्षरता दिवस पर एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन मंगलवार को किया गया। मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय परिदृष्य में नारी को संजीवनी शक्ति के रूप में प्रतिष्ठापित किया गया है। स्त्री एवं पुरूष एक दूसरे के पूरक है। परिवार एवं समाज को एक सूत्र में आबद्ध करने का उत्तरदायित्व नारी का होता है। नारी समाज को शिक्षित बनाया जाय जिससे वही समाज के नवनिर्माण महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परमहंस यादव ने कहा कि महिला साक्षरता बहुत ही आवश्यक है। जिस समाज की महिला जितनी पढ़ी लिखी व जागरूक होगी। वह समाज उतना ही खुशहाल व समृद्ध होगा। उन्होने कहा कि साक्षरता के क्षेत्र में सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनायें चलायी जा रही है। डा0 पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि शिक्षा इस देश की बुनियादी आवश्यकता है। आज जरूरत है उन लोगों को साक्षरता में जोड़ने की जो लोग समाज की मुख्य धारा से बाहर है। अध्यक्षता डा0 सजल कुमार सिंह, संचालन कार्यक्रम अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सभाजीत द्विवेदी, भूपेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, सुनीता, साइस्ता, सूर्य प्रकाश, विनोद मिश्रा आदि मौजूद रहे।