वार्ता में बेहतर हल निकलने की उम्मीद
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_367.html
जौनपुर। केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट वेलफेयर एशोसिएशन के जिला इकाई के पदाधिकारियों एव सदस्यों की एक बैठक बदलापुर पड़ाव पर अध्यक्ष शकील अहमद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि फार्मासिस्ट एवं व्यवसाय से जुड़े अन्य विसंगतियों के मद्देनजर सदस्यों द्वारा केन्द्र सरकार के समक्ष अपनी बातें रखी गयी। जिसके जबाब में पीएमओ कार्यालय द्वारा पत्र प्राप्ति की स्वीकृति आ चुकी है। हो सकता है निकट भविष्य में संस्था एवं केन्द्र सरकार के पदाधिकारियों की वार्ता में कुछ बेहतर हल निकल सके। संस्था के सदस्य भरत सिंह जो किडनी परिवर्तित कराकर इस समय अस्पताल में भर्ती है संस्था द्वारा एक लाख रूपये की सहायता का चेक प्रदेश अध्यक्ष ने उनके भाई तारा प्रसाद को सौपा। बैठक में देवेश निगम, सोमेश्वर केसरवानी, विनय गुप्ता, वंशीधर मौर्य, अनिल अस्थाना, ओम प्रकाश मौर्य, जागेश्वर केसरवानी, अजय गुप्ता, राजदेव यादव आदि मौजूद रहे।