
जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटे दिग्गजों के अरमानों पर आरक्षण ने वज्रपात कर दिया। आरक्षण से करीब एक तिहाई सीटों में पूरी तरह बदलाव हो गया है। ऐसे में महीनों से चुनाव लड़ने का ख्वाब संजोए लोगों के अरमान ठंडे पड़े गये हैं। चुनाव आयोग द्वारा करीब बीस दिन पूर्व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण की संभावित तिथि घोषित की थी। वहीं इसके साथ ही प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गईं। शासन द्वारा जारी आरक्षण संबंधी गाइड लाइन पर आरक्षण की प्रक्रिया अंतिम दौर में थी प्रकाशन की तिथि में बदलाव कर दिया। बाद में आरक्षण संबंधी शासनादेश बदले जाने की खबर ने सभी के होश उघ दिए थे। आरक्षण लागू किए जाने संबंधी असमंजस की स्थिति शनिवार को साफ हुई। शासन ने आरक्षण की पुरानी व्यवस्था रखने, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत वार्डों का आरक्षण जारी करने और प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव स्थगित करने के आदेश दिए। इसी के तहत रविवार को देर रात आरक्षण का अनन्तिम सूची जारी कर दी। जैसे ही सूची चस्पा हुई ये लोग अपने अपने वार्ड का आरक्षण देखने लगे। आरक्षण के अनुसार ब्लॉक प्रमुख पद और जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के करीब एक तिहाई वार्ड पूरी तरह बदल गए हैं। ऐसे में इनके चेहरे लटक गए हैं।