चंद घंटे रहे जौनपुर के एसपी दिलीप श्रीवास्तव अब राजू बाबू सिंह बने जौनपुर के पुलिस अधीक्षक

जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार को चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए जौनपुर के एसपी भारत सिंह को हटाकर यहां की कमान दिलीप कुमार श्रीवास्तव को सौप दिया था आज वे दोपहर बाद जौनपुर आकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया था। लेकिन आज देर शाम यूपी सरकार एक बार फिर से 21 आईपीएस आफसरो का तबादला  करते हुए जौनपुर के नवागत कप्तान दिलीप श्रीवास्तव के हटाकर यहां पर राजा बाबू सिंह को भेेज दिया है। यहां पूर्व पुलिस कप्तान भारत सिंह यादव को महराजगंज जिले का एसपी बना दिया है। 
 यूपी में 21 आईपीएस अफसरों का तबादला आकाश कुलहरी वाराणसी के एसएसपी बनाए गए ,नितिन तिवारी एसएसपी मुरादाबाद ,आरपी यादव एसएसपी सहारनपुर बने. राकेश शंकर मैनपुरी के नए एसपी बनाए गए ,लव कुमार गोरखपुर में एसपी बनाए गए, भारत सिंह महराजगंज के एसपी बनाए गए, अतुल शर्मा कुशीनगर के एसपी बने रहेंगे, राजेंद्र प्रसाद पांडे बांदा के नए एसपी बनाए गए ,राजेश कृष्ण पीएसी गोंडा के सेनानायक जोगेंद्र कुमार आगरा पीएसी के सेनानायक दिलीप कुमार एसपी रेलवे गोरखपुर एसपी उपाध्याय एसपी कार्मिक पीएचक्यू, राजू बाबू सिंह एसपी जौनपुर बनाए गए राकेश चंद्र साहू एसपी आजमगढ़ बनाए गए रमित शर्मा डीआईजी मेरठ हटाए गए आशुतोष कुमार मेरठ रेंज के नए डीआईजी अशोक जैन आईजी लोकशिकायत बने रहेंगे हरीशचंद्र पीएसी बरेली में सेनानायक बने आचार संहिता के बावजूद यूपी में ताबड़तोड़ तबादले नोएडा के पूर्व एसएसपी प्रत्युंदर पर फैसला नहीं अलीगढ़ के पूर्व SSP रविंद्र गौड़ भी अभी अंधेरे में हैं

Related

news 2634701559778995926

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item