श्री सर्वेश्वरी समूह ने विद्या मंदिर में किया पौधरोपण

   जौनपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह जौनपुर शाखा के तत्वावधान में सिरकोनी क्षेत्र के कुद्दूपुर गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर बुधवार को पौधरोपण व पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से संगोष्ठी आयोजित हुई जहां मुख्य अतिथि जिला वन अधिकारी एके सिंह ने कहा कि वर्तमान में बढ़ता पर्यावरण असंतुलन मानव जीवन के लिये खतरे का संकेत है। इसी के चलते तमाम दैवीय आपदाएं आ रही हैं। उन्होंने पौधरोपण पर जोर देते हुये भविष्य को सुरक्षित बनाने का संदेश दिया। इसी क्रम में कुद्दूपुर के प्रधान सुधाकर सिंह ने वातावरण में घटते आक्सीजन की मात्रा पर चिंता व्यक्त करते हुये ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आह्वान किया। संगोष्ठी को समोधपुर डिग्री कालेज के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह, गैरवाह डिग्री कालेज के प्रबंधक डा. अरविन्द सिंह, कुद्दूपुर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश सिंह, श्री सर्वेश्वरी समूह के स्थानीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया। विद्यालय के प्रबंधक अमर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी के पहले मुख्य अतिथि सहित संस्था के पदाधिकारियों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। साथ ही शाखा मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने श्री सर्वेश्वरी समूह के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि अघोरेश्वर महाप्रभु अवधूत भगवान राम ने जरूरतमंदों की सहायता को सबसे बड़ा धर्म बताया था। इसके लिये उन्होंने श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना करके 19 सूत्रीय कार्यक्रमों का निर्धारण किया था। पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधरोपण भी उसमें से एक है। अघोरेश्वर महाप्रभु व पूज्यपाद गुरूपद बाबा संभवराम के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर डा. तेज प्रताप सिंह, गिरीश सिंह, सह मंत्री समरजीत सिंह, प्रभाकर सिंह सहित संस्था के तमाम पदाधिकारी, सदस्य समेत स्थानीय विशिष्टजन भी उपस्थित रहे।

Related

news 9196884238367592636

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item