उचक्कों ने दो खाताधारकों के झोले से एक लाख दस हजार उड़ाये
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_67.html

मझौरा गांव निवासी फैयाज अहमद की पुत्री शबनम आज दोपहर अपनी मां के साथ यूनियन बैंक की शाखा में पैसा निकालने आयी थी।अपने खाते से शबनम ने 2 लाख रुपये निकालने के बाद पूरा पैसा झोले में रख लिया।जिसमें पांच सौ की दो गड्डी और हजार की एक गड्डी थी।इसके बाद वह दूसरे काउण्टर पर पासबुक में इण्ट्री कराने लगी।।इस दौरान भीड का फायदा उठाते हुए किसी जेबकतरे ने शबनम के झोले में ब्लेड मारकर झोले से हजार की गड्डी (एक लाख रुपये) निकाल लिया। बैंक से निकलते समय जब उसने अपना झोला चेक किया तो झोला कटा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी।झोला में रखे दो लाख रुपये में से एक लाख गायब था।इसी तरह बैंक के अन्दर शाहापुर निवासी कन्हैयालाल बिन्द की जेब से उचक्के ने दस हजार पांच सौ रुपये उड़ा लिया।वह अपने खाता से ग्यारह हजार रुपये निकाले थे।उसमें से पांच सौ रुपया साथ में मौजूद अपने बेटे को देने के बाद उन्होंने बाकी पैसा जेब में रख लिया।और दूसरे काउण्टर पर पासबुक में इण्ट्री कराने लगे।बैंक से निकलने के बाद उन्होंने जब अपनी जेब टटोला तो उनके होश उड़ गये।जेब से पूरे साढ़े दस हजार रुपये गायब थे।भुक्तभोगियों ने सुरक्षा में लगी पुलिस और बैंक कर्मियों से की।लेकिन कोई कोई निष्कर्ष नहीं निकला।
इससे पहले भी शाखा के अन्दर खाताधारकों के साथ इस तरह की घटना घट चुकी है।लेकिन आज तक कोई भी जेबकतरा या उचक्का पुलिस के हत्थे नहीं लगा।बैंक में लगा सीसी कैमरा और ड्यूटी में लगे सुरक्षा कर्मी बेकार साबित हो रहे हैं।