पंचायत चुनाव में लगाये गए अधिकारियो को दिया गया प्रशिक्षण

 जौनपुर। प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक पी0सी0 श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज अपरान्ह् कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में जिला पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के आर0ओ0/ए0आर0ओ0 का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने आर0ओ0, ए0आर0ओ प्रभारियों को नामांकन पत्र बिक्री 25 सितम्बर 2015 से विकास खण्डों पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए तथा जिला पंचायत सदस्यों के लिए नामांकन पत्र 25 सितम्बर 2015 से अपर जिलाधिकारी भू0रा0 के न्यायालय से वितरण किया जायेंगे। सामान्य वर्ग सदस्य पंचायत हेतु जमानत की धनराशि 2000 रू0 आरक्षित वर्ग के लिए 1000 रूपया इसी प्रकार सदस्य जिला पंचायत हेतु सामान्य वर्ग के लिए 4000 रू0 आरक्षित वर्ग के 2000 रू0 है। नाम निर्देशन पत्रों की जॉच/संवीक्षा तथा उम्मीदवारी वापस लेने एवं निर्वाचन प्रतीकों का आंवटन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र ने बताया कि त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2015 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए क्षेत्र पंचायत के लिए 21 आर0ओ0, 218 ए0आर0ओ0, इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य के लिए 4 आर0ओ0 एवं 4 ए0आर0ओ0 तैनात किये गये है। प्रभारी अधिकारी निर्वाचन रामनारायण यादव ने बताया कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित आर0ओ0 4, ए0आर0ओ0 16, रिजर्व ए0आर0ओ0 8 प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहें। प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक पी0सी0 श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित अधिकारियों को सचेत किया कि 23 सितम्बर 2015 को शाम 5 बजे तक निर्वाचन कार्यालय पंचस्थानीय तृतीय तल विकास भवन पर उपस्थित हो कर सूचना दे अन्यथा उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। प्रशिक्षण सत्र में प्रभारी अधिकारी ने विस्तार से चुनाव सम्पन्न कराने के बारे में व्यवहारिक जानकारी भी दिया। प्रशिक्षण सत्र को अपर जिलाधिकारी भू0रा0 राम सिंह, नगर मजिस्टेªट उमाकान्त त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, प्रभारी निर्वाचन एस0एन0 सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी इन्द्र देव यादव, डी0पी0आर0ओ0 ए0के0सिंह भी उपस्थित रहें।  


Related

news 7821887623856884035

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item