समितियों के गोदाम खाद से खाली
https://www.shirazehind.com/2015/09/blog-post_87.html
जौनपुर। कभी किसानों की मित्र कही जाने वाली साधन सहकारी समितियां वर्तमान में अपना वजूद खोती जा रही हैं। कभी किसानों को दैनिक आवश्यकताओं की तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली समितियां सिर्फ खाद वितरण तक ही सीमित रह गई हैं। वह भी नदारद है। समिति के सदस्य और किसान यूरिया खाद के लिए भटक रहे हैं। जिले के बड़े भूभाग क्षेत्रफल में खेती की जाती है। वर्तमान में अधिकांश भूभाग पर धान की फसल लहलहा रही है लेकिन किसानों को समितियों से यूरिया खाद नहीं मिल रही है। किसानों को बताया गया कि यूरिया खाद की रैक आने वाली है लेकिन कब आएगी इसका जवाब किसी जिम्मेदार के पास नहीं है। सचिव की लापरवाही किसानों को एक भी बोरी खाद नहीं मिली। किसानों ने मजबूरीवश प्राइवेट दुकानों से खाद लेकर छिड़काव किया। एडीओ कोआपरेटिव कहते हैं कि जिले पर जब खाद आएगी तो समितियों को उपलब्ध कराई जाएगी।