महामानव थे साहित्य वाचस्पति डा. श्रीपाल सिंह क्षेम

कला को विज्ञान के साथ जोड़ने वाले महाकवि थे साहित्य वाचस्पतिः कुलपति
नगर के मध्य में क्षेम जी के नाम से पुस्तकालय स्थापित होनी चाहियेः दिनेश टण्डन

    जौनपुर। संसार में आने-जाने का क्रम तो लगा ही रहता है। आया है सो जायेगा राजा रंक फकीर। वहीं कुछ ऐसे बिरले लोग भी होते हैं जिनकी जयंती या पुण्यतिथि मनायी जाती है। साहित्य वाचस्पति डा. श्रीपाल सिंह क्षेम ऐसे ही महामानव थे। उक्त बातें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने छायावादोत्तर युग के कवि एवं समीक्षक डा. क्षेम के 93वें जन्मदिवस पर कही। कलेक्टेªट के पत्रकार भवन में बुधवार को आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि क्षेम जी ने अपनी कविताओं के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को जाति व धर्म से ऊपर उठकर मानवता का संदेश दिया है। अन्त में उन्होंने कहा कि क्षेम जी की प्रतिमा जिस पर स्थान पर आयोजन समिति तय करे, वहां 2 दिनों के अंदर लग जायेगी। विशिष्ट अतिथि प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने कहा कि विवि का कुलगीत जो क्षेम जी द्वारा रचित है, में उन्होंने कला को विज्ञान के साथ जोड़ने की कामना व्यक्त किया है। विशिष्ट अतिथि दिनेश टण्डन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने कहा कि शहर के मध्य कहीं पर जगह सुलभ हो, वहां पर क्षेम जी के नाम से पुस्तकालय स्थापित कराने में वे हरसंभव प्रयास करेंगे। इसके अलावा समीक्षक डा. लाल साहब सिंह, प्रतापगढ़ के सांसद हरिवंश सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ जिसके बाद मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण हुआ। तत्पश्चात् क्षेम जी के ज्येष्ठ पुत्र शशांकदेव सिंह ने स्वागत गीत एवं क्षेमस्विनी के महामंत्री शशिमोहन सिंह क्षेम ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। इसी क्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले समूह सम्पादक कैलाशनाथ एवं साहित्यकार रामाश्रय मिश्र उजबक को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बाबाधर्मपुत्र अशोक ने क्षेम जी के प्रति गीत प्रकाशित करके वितरित किया। इस अवसर पर आकिल जौनपुरी, कृष्णकांत एकलव्य, विधिवेत्ता डा. पीसी विश्वकर्मा, डा. पीपी दूबे, रामकृष्ण त्रिपाठी, विरेन्द्र सिंह, फूलचन्द भारती, आरपी सिंह, दिनेश सिंह, सुशील उपाध्याय, राजेश श्रीवास्तव, संजय जेब्रा, शेर बहादुर सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, कवियत्री गीता श्रीवास्तव, सुदामा पाण्डेय, जय प्रकाश सिंह साथी, डा. एसपी सिंह, राजीव पाठक, विरेन्द्र सिंह एडवोकेट, गिरीश श्रीवास्तव, राजेश सिंह, अर्जुन शर्मा, बेहोश जौनपुरी, राजेश मौर्य, महर्षि सेठ, ऋषि सिंह, कृपाशंकर, ओम प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सभाजीत द्विवेदी एवं लोगों के प्रति आभार संस्थाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने ज्ञापित किया।

Related

news 2232429950224621997

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item