पारिवारिक लाभ से वंचित हो रहे गरीब

जौनपुर। पारिवारिक लाभ योजना के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में गरीब समाज कल्याण विभाग का चक्कर लगा रहे है लेकिन उन्हे मायूसी हाथ लग रही है। वजह सम्बन्धित लिपिक का स्थानांतरण तथा उनके द्वारा बन्द आलमारी के अभिलेख का अभाव है। बताते है कि उक्त लिपिक का महीनों पहले स्थानांतरण हो गया है और किसी को उसने जार्च नहीं दिया है। योजना के सभी अभिलेख उसकी आलमारी में बन्द है जिससे लाभार्थियों को भटकना पड़ रहा है। इस बारे में तीन सप्ताह पहले समाज कल्याण अधिकारी ने बताया था कि आलमारी जिलाधिकारी के निर्देश पर तोड़वा कर लम्बित काम का सुचारू किया जायेगा लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण आज भी आलमारी बन्द है और कार्य बाधित है। विभाग के कर्मचारी बताते है कि सम्बन्धित लिपिक अपना स्थानांतरण रूकवाने के लिए लखनऊ का चक्कर लगा रहा है जिससे वह अभिलेख ही नहीं सौप रहा है और परेशानी उठानी पड़ रही है प्रतिदिन गरीब आते है वापस लौट जाते है। गरीबों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि पारिवारिक लाभ योजना से सम्बन्धित अभिलेख जिस आलमारी में बन्द है उसे खेलवा कर लाभार्थियों को संतुष्ट किया जाय।

Related

society 5934173767696979627

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item