
जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के निर्देश पर पूरे देश में प्राथमिक शिक्षा वर्ग का विशेष आयोजन सुनिश्चित किया गया है जो 11 से 19 अक्टूबर तक चलेगा। वर्ग में बच्चों को शिक्षा-दीक्षा, संस्कार, समर्पण सहित योग की जानकारी से अवगत कराया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये जौनपुर के जिला प्रचारक आलोक कुमार ने बताया कि जनपद में यह वर्ग संत मथुरा सिंह महाविद्यालय मदारपुर मंे होगा जहां 11 से 19 अक्टूबर तक रहकर बच्चे आवासीय शिक्षा ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि वर्ग को सफल बनाने में संघ के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गयी है।