अखण्ड भारत के निर्माण में अपना सहयोग दें हिन्दूः रास बिहारी

   जौनपुर। हिन्दुत्व का परचम लहराना है तो विश्व हिन्दू परिषद के हितचिन्तक बनकर सशक्त हिन्दू राष्ट्र व अखण्ड भारत निर्माण में अपना अमूल्य सहयोग दें। ठकुरानी व मेहतरानी के बीच की खाई पाटकर हिन्दुत्व का धु्रवीकरण करने से ही राष्ट्र सहित राष्ट्रवासियों का गोरव बढ़ेगा। उक्त बातें विश्व हिन्दू परिषद द्वारा रूहट्टा स्थित चित्रगुप्त धर्मशाला में आयोजित जिलास्तरीय बैठक को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि रास बिहारी क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कही। इसी क्रम में प्रान्तीय सह मंत्री तरून शुक्ल ने कहा कि विश्व के हिन्दुओं का एकमात्र संगठन है विश्व हिन्दू परिषद जो राष्ट्र, हिन्दू व धर्म हित का चिंतन करता है। प्रजातंत्र के देश में संगठन की शक्ति उसके सदस्यों से आंकी जाती है, इसलिये प्रत्येक हिन्दू को विश्व हिन्दू परिषद का हितचिन्तक बनना चाहिये। बैठक को सम्बोधित करते हुये उपरोक्त पदाधिकारियों ने चिकित्सक, अधिवक्ता, समाजसेवी, व्यापारी सहित अन्य प्रबुद्धजनों से मिलकर अपनी बहन-बेटियों, गोमाता, राष्ट्र व धर्म की सुरक्षा किस प्रकार की जानी चाहिये, पर वार्ता किया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह व संचालन जिला मंत्री राकेश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सभाजीत सिंह, प्रभाकर तिवारी, शिव कुमार झा, चन्द्रभूषण दूबे, आचार्य रविन्द्र द्विवेदी, रमेश मिश्र, जय नारायण सिंह, महेश सेठ, अभिशेष ब्रम्ह, देवीसेवक, राम प्रीति ‘फलहारी महराज’, अजय पाण्डेय, रामजी जायसवाल सहित विभाग, जिला, प्रखण्ड, नगर के सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे। अन्त में अजय पाण्डेय ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 1893328497987400727

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item