मतदान के दौरान ब्लाक प्रमुख विनय सिंह अपने विरोधी को जमकर पीटा, भागते समय उनके चार पहिया वाह्न से कुचलकर एक युवक की मौत

जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के लक्सेपुर गांव से बीडीसी का चुनाव लड़ रहे मुफ्तीगंज के ब्लाक प्रमुख विनय सिंह के वाहन के चपेट से एक युवक की मौत हो गयी। हादसे गुस्साए ग्रामीणो ने उनकी जमकर पिटाई किया और वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर डाला सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ब्लाक प्रमुख समेत दो लोगो को हिरासत में ले लिया है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब विनय सिंह का अपने विरोध में चुनाव लड़ रहे प्रत्यासी को मारपीट भाग रहे थे ।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार आज वोटिंग के दरम्यान फर्जी मतदान करने को लेकर ब्लाक प्रमुख विनय सिंह और उनके विपक्ष में चुनाव लड़ रहे अजीत विक्रम सिंह के बीच मारपीट हो गयी। इसी बीच अजीत विक्रम सिंह के समर्थक विनय सिंह को दौड़ा लिया। अपने को बचाने के लिए विनय सिंह अपनी स्कार्पियो गाड़ी से भागने लगे। इस बीच राम बहादुर नामक उनके वाहन के चपेट आ गया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। इस हादसे से गुस्साएं नागरिको को विनय सिंह की जमकर धुनाई करने के बाद उनकी गाड़ी को भी तोड़ डाला उधर सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विनय सिंह समेत दो लोगो को हिरासत में ले लिया है।
इस मामले पर डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने शिराज ऐ हिन्द डाॅट काम से बातचीत में बताया कि युवक की मौत गाड़ी के चपेट आने से हुई है। इस मामले में दो लोगो को हिरासत में लेकर पुलिस जांच पड़ताड़ कर रही है। मृतक परिवार वाले जो तहरीर देगें उसके अधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल किया जायेगा।

Related

news 1732419232331080525

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item