जौनपुर। पूर्वांचल ग्रुप्स आॅफ एजुकेशनल ट्रस्ट एवं सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा मान्यताप्राप्त एलएसएस नेशनल पब्लिक स्कूल नरौली का द्वितीय व पूर्वांचल कम्प्यूटर इन्स्टीच्यूट का 15वां वार्षिक समारोह सोमवार को नरौली में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन एवं वरिष्ठ सर्जन डा. एके सिंह रहे जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् संस्थाओं के बच्चों ने नशा, आतंकवाद व स्वच्छ भारत पर मंचन किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज सिंह, राजन सिंह, अनामिका व नैन्सी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर लाल साहब सिंह, गोपाल मिश्र, सोमेश्वर केसरवानी, राजदेव यादव, योगेन्द्र सिंह, रामजीत मिश्र, प्रधानाचार्य गुंजन श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रबंधक श्रीमती उषा सिंह व संस्थापक डा. संजीव सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।