प्रधानाचार्य जगदम्बा सिंह भेजे गये जेल
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_519.html
जौनपुर। धोखाधड़ी व जालसाजी के मामले में सरपतहां थाना क्षेत्र के तिलक स्मारक इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य जगदम्बा प्रसाद सिंह का अन्तरिम जमानत प्रार्थना पत्र सोमवार को खारिज हो गया। निरस्त का यह कार्य जिला जज लुकमानुल हक ने किया जिनके आदेश पर प्रधानाचार्य को जेल भेज दिया गया। मालूम हो कि प्रधानाचार्य जगदम्बा सिंह सहित अन्य लोगों पर मृतक आश्रित की फर्जी नियुक्ति करके वेतन भुगतान कराने का आरोप है।