चुनाव ड्यूटी का पूरा पारिश्रमिक मिलने पर शिक्षक संघ खुश
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_120.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां चुनाव ड्यूटी पारिश्रमिक का भुगतान आधा-अधूरा करने पर संगठन द्वारा किये गये विरोध के फलस्वरूप पूरा भुगतान होने पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया। इस मौके पर प्रदेश मंत्री रमेश सिंह ने कहा कि प्रशासन द्वारा प्रथम बार ड्यूटी कर रहे शिक्षक व कर्मचारियों को बढ़े दर से भुगतान कराने में आनाकानी करने पर संगठन ने दबाव बनाया। इस पर जिला प्रशासन हरकत में आकर संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता कर बढ़े दर से भुगतान करने पर सहमत होकर भुगतान का आश्वासन दिया जो पूरा भी हो गया। इस अवसर पर डा. प्रमोद श्रीवास्तव, डा. राकेश सिंह, मो. आजम खां, शशि प्रकाश मिश्रा, दिलीप सिंह, राम अचल यादव, सुनील सिंह, इन्द्रपाल सिंह, रामचन्द्र यादव, हृदय उपाध्याय, सुरेश यादव, राजकुमार सिंह, दयाशंकर यादव, राणा प्रताप सिंह, अजय सिंह आदि मौजूद रहे।