द्वेषवश मेरा उत्पीड़न कर रहे हैं डीएम साहबः पंकज जायसवाल
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_796.html
भाजपा नेता ने कहा- बिना सूचना के गिरा दिया गया मकान
प्रशासनिक शोषण के खिलाफ खटखटाऊंगा कोर्ट का दरवाजा
जौनपुर। मानसिक व आर्थिक शोषण कर रहे हैं जिलाधिकारी महोदय। न जाने किस द्वेष को मन में बैठाकर मेरा उत्पीड़न कर रहे हैं वे। बिना किसी सूचना व नोटिस के मेरे मकान को भी ध्वस्त करा दिये। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के काशी प्रांत के क्षेत्रीय संयोजक पंकज जायसवाल ने कही। नगर के ओलन्दगंज स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये उन्होंने कहा कि बीते 10 सितम्बर को मछलीशहर के किराना व्यवसायी विनोद जायसवाल की गुलजारगंज बाजार में हत्या कर दी गयी थी जिसको लेकर क्षेत्रीय लोग आक्रोशित हो गये थे। इसको लेकर लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था जहां व्यापारी होने के नाते मैं एवं मेरे भाई संजय जायसवाल जो मछलीशहर नगर पंचायत के चेयरमैन हैं, पहुंचे। इस दौरान पहुंचे जिलाधिकारी महोदय के मन में किसी बात को लेकर गलतफहमी पैदा हो गयी। श्री जायसवाल ने बताया कि उसी खुन्नस को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर बीते 14 सितम्बर को सतहरिया स्थित मेरी फैक्ट्री पर व्यापार कर विभाग की एसआईबी टीम द्वारा छापा डालकर मेरा मानसिक उत्पीड़न किया गया। हालांकि इसको लेकर मैं उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जहां विभाग को फटकार लगाते हुये इसे गलत मानसिकता से प्रेरित बताया गया। भाजपा नेता का कहना है कि जब जिलाधिकारी महोदय का मन इससे नहीं भरा तो उनके निर्देश पर बीते 18 अक्टूबर को सद्भावना पुल मोड़ (ओलन्दगंज-कचहरी मार्ग) पर स्थित मेरे को ध्वस्त करा दिया गया। इस मौके पर मौजूद नगर मजिस्टेªट उमाकांत त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार पटेल व क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक सिंह से पूछा गया कि न कोई नोटिस और न ही सुनवाई का मौका, फिर भी मेरा मकान ध्वस्त कर दिया गया तो उन्होंने कहा कि जाकर जिलाधिकारी महोदय पूछिये। इतना ही नहीं, हिरासत में लेकर अपराधियों की तरह कोतवाली में भी बैठा दिया गया। श्री जायसवाल ने बताया कि नवरात्रि के मद्देनजर प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित है, फिर भी गलत इरादे से विशेष रूप से मुझे निशाना बनाया गया जो पूरी तरह से जिलाधिकारी महोदय की पूर्वाग्रसित सोच है। कुल मिलाकर उनके द्वारा मुझे केवल बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा है जो गलत है। इसके लिये मुझे अब न्यायालय की शरण लेना पड़ेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान , इं. विजय जायसवाल, रामसिंह मौर्य, नीरज गुप्ता, संदीप तिवारी, अरविन्द मिश्र, गौतम गुप्ता, विकास शर्मा, आमोद सिंह, अतुल गुप्ता, जितेन्द्र श्रीवास्तव, जितेन्द्र केसरी, घनश्याम गुप्ता, शुभम दूबे, देवेश मिश्र, डा. संजय पाण्डेय, अभयराम, राजेश जायसवाल सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रशासनिक शोषण के खिलाफ खटखटाऊंगा कोर्ट का दरवाजा
जौनपुर। मानसिक व आर्थिक शोषण कर रहे हैं जिलाधिकारी महोदय। न जाने किस द्वेष को मन में बैठाकर मेरा उत्पीड़न कर रहे हैं वे। बिना किसी सूचना व नोटिस के मेरे मकान को भी ध्वस्त करा दिये। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के काशी प्रांत के क्षेत्रीय संयोजक पंकज जायसवाल ने कही। नगर के ओलन्दगंज स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुये उन्होंने कहा कि बीते 10 सितम्बर को मछलीशहर के किराना व्यवसायी विनोद जायसवाल की गुलजारगंज बाजार में हत्या कर दी गयी थी जिसको लेकर क्षेत्रीय लोग आक्रोशित हो गये थे। इसको लेकर लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था जहां व्यापारी होने के नाते मैं एवं मेरे भाई संजय जायसवाल जो मछलीशहर नगर पंचायत के चेयरमैन हैं, पहुंचे। इस दौरान पहुंचे जिलाधिकारी महोदय के मन में किसी बात को लेकर गलतफहमी पैदा हो गयी। श्री जायसवाल ने बताया कि उसी खुन्नस को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर बीते 14 सितम्बर को सतहरिया स्थित मेरी फैक्ट्री पर व्यापार कर विभाग की एसआईबी टीम द्वारा छापा डालकर मेरा मानसिक उत्पीड़न किया गया। हालांकि इसको लेकर मैं उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जहां विभाग को फटकार लगाते हुये इसे गलत मानसिकता से प्रेरित बताया गया। भाजपा नेता का कहना है कि जब जिलाधिकारी महोदय का मन इससे नहीं भरा तो उनके निर्देश पर बीते 18 अक्टूबर को सद्भावना पुल मोड़ (ओलन्दगंज-कचहरी मार्ग) पर स्थित मेरे को ध्वस्त करा दिया गया। इस मौके पर मौजूद नगर मजिस्टेªट उमाकांत त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार पटेल व क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक सिंह से पूछा गया कि न कोई नोटिस और न ही सुनवाई का मौका, फिर भी मेरा मकान ध्वस्त कर दिया गया तो उन्होंने कहा कि जाकर जिलाधिकारी महोदय पूछिये। इतना ही नहीं, हिरासत में लेकर अपराधियों की तरह कोतवाली में भी बैठा दिया गया। श्री जायसवाल ने बताया कि नवरात्रि के मद्देनजर प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित है, फिर भी गलत इरादे से विशेष रूप से मुझे निशाना बनाया गया जो पूरी तरह से जिलाधिकारी महोदय की पूर्वाग्रसित सोच है। कुल मिलाकर उनके द्वारा मुझे केवल बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा है जो गलत है। इसके लिये मुझे अब न्यायालय की शरण लेना पड़ेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान , इं. विजय जायसवाल, रामसिंह मौर्य, नीरज गुप्ता, संदीप तिवारी, अरविन्द मिश्र, गौतम गुप्ता, विकास शर्मा, आमोद सिंह, अतुल गुप्ता, जितेन्द्र श्रीवास्तव, जितेन्द्र केसरी, घनश्याम गुप्ता, शुभम दूबे, देवेश मिश्र, डा. संजय पाण्डेय, अभयराम, राजेश जायसवाल सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।