पांचवीं मोहर्रम पर निकला जुलूस
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_803.html
जौनपुर। करंजाकला विकास खण्ड के करंजाखुर्द गांव में आज दिन में पांचवीं मोहर्रम का जुलूस बरामद हुआ। जिसमें सोजख्वानी शबाब साहब एवं उनके हमनवा ने मजलिस की। जााकिरी मौलाना बेलाल हसनैन ने मजलिस को खेताब फरमाया। जुलूस में अलम ताबूत एवं जुलजनाह मेहमान अंजुमान अजाये हुसैन दक्खिनपट्टी अंजुमन अजादरिया कदीम जौनपुर ईरानी अंजुमन सदर इमामबाड़ा की नौहा मातम किया। इस दौरान आजम जैदी, शबीह हैदर, मोहम्मद आजम, शमशीर हसन, अली मंजर, मो. अली, सुल्तान हैदर, फैजान फैजी, जाने आलम, असलम, इमरान, सलमान हैदर आदि मौजूद रहे।