24 से होगा दो दिवसीय सीनियर पुरूष जिला कुश्ती चैम्पियनशिप
https://www.shirazehind.com/2015/10/24.html
जौनपुर। जिला कुश्ती संघ की बैठक सेना के राष्ट्रीय पहलवान व महासचिव लालजी यादव के सिपाह स्थित आवास पर हुई जहां यह निर्णय हुआ कि 24 व 25 दिसम्बर को मां अचला घाट पर सीनियर पुरूष जिला कुश्ती चैम्पियनशिप होगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष कमला प्रसाद यादव ने बताया कि 24 अक्टूबर को प्रातः 7 से 10 बजे के बीच वजन लिया जायेगा जिसके बाद किसी का भी वजन नहीं होगा। राष्ट्रीय पहलवान श्री यादव ने बताया कि इस बार चैम्पियनशिप के साथ जिला बाल केसरी, जिला अभिमन्यु, जिला कुमार, जिला भीम व जिला केसरी का चुनाव भी होगा जिसमें नगदी सहित गदा ईनाम के रूप में दिया जायेगा। कुश्ती कोच अशोक कुमार ने बताया कि कुश्तियां दो विधाओं में होगी। अन्त में संरक्षक डा. ब्रजेश यदुवंशी ने बताया कि इस चैम्पियनशिप का विजेता पहलवान जिले में ही आयोजित उत्तर प्रदेश चैम्पियनशिप में हिस्सा लेगा और प्रदेश का चैम्पियन होने के बाद दिसम्बर माह में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हिस्सा लेगा। बैठक में राष्ट्रीय पहलवान राम मूरत यादव, सभासद राम भरत यादव, बजरंगी यादव, चन्द्रशेखर, शिवशंकर, स्वतंत्र दूबे, मग्धू सहित तमाम पहलवान उपस्थित रहे।