आज अधिकांश की पहली पसंद है नृत्यः प्रमिला गुप्ता
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_186.html
जौनपुर। नृत्य एक कला है जो पुरातन काल की खोज है। किसी जमाने में केवल चहारदीवारी में कैद रहने वाली यह कला आज अधिकांश लोगों की पहली पसन्द है। उक्त बातें नगर के कलेक्टेªट तिराहे पर खुले ‘डी एक्टिवेट डांस क्लासेज’ की दूसरी शाखा का उद्घाटन करते हुये शिक्षिका श्रीमती प्रमिला गुप्ता ने कही। उन्होंने फीता काटकर क्लासेज का उद्घाटन करते हुये विधि-विधान से पूजा किया जहां क्लासेज के संचालक रोहित कुमार ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर राकेश कुमार, चांद, राज, राशू, पूजा साहू, दीपा यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक अनुपमा गुप्ता ने समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालक रोहित कुमार ने किया।