जौनपुर। कलेक्ट्रेट कमेटी संघ के पूर्व अध्यक्ष शिव मोहन श्रीवास्तव नवाब की अध्यक्षता में गुरूवार को हुई बैठक में जनपद में वर्ष 1992 में जिलाधिकारी के रूप में तैनात रहे प्रवीर कुमार सिन्हा की कार्यशैली को देखते हुये प्रदेश शासन द्वारा एपीसी बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। इस मौके पर श्री नवाब ने बताया कि गत दिवस भारत सरकार के कैबिनेट सचिव के रूप में जनपद आगमन पर पर आये श्री सिन्हा को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया था। खुशी जताने वालों में राकेश श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, पवन मौर्य, प्रेम वर्मा, विनोद सोनकर, हारून रशीद, ज्ञानचन्द्र मौर्य, रमेश श्रीवास्तव, रामलगन के अलावा अन्य कर्मचारी प्रमुख रहे।