बचा ली गयी जौनपुर की गंगा जमुनी तहजीब, कोख में ही मसल दिया गया सम्प्रादायिकता की चिंगारी

जौनपुर। शिराज ऐ हिन्द की सरजमी जौनपुर की गंगा जमुनी तहजीब को चंद अराजक तत्वो द्वारा विगाड़ने की कोशिश को एक बार फिर जिला प्रशासन और स्थानीय जनता ने विफल कर दिया है। सम्प्रादायिकता की चिंगारी को शोला बनने से पूर्व उसे मसल दिया गया। इधर कुछ दिनो से हमारे जिले की सदियो पुरानी संस्कृति को विगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
शर्की शासनकाल से ही जौनपुर की हिन्दू मुस्लिम एकता मिशाल पूरे देश में पेश की जाती है। लेकिन इस एकता को खण्डित करने के लिए पिछले कई वर्षो कुछ अराजकतत्व जुटे हुए है। लेकिन जिले के आबोहवा में फैली गंगा जमुनी तहजीब का नतीजा है कि हर बार अताताईयो के मसूंबे पर पानी फिर जा रहा। कुछ ऐसा ही मिशाल पेश हुआ जिले के खेतासराय कस्बे में। यहां पर अराजकतत्वो द्वारा पिछले तीन दिनो से यहां के हिन्दू मुस्लिम को लड़ाकर अपनी रोटियां सेकने के प्रयास में है लेकिन यहां के दोनो वर्गो के बुध्दजीवी बड़े बुजुर्ग आपस में बातचीत करके बडे आसानी से मसला हल करके अपनी पुरानी संस्कृति को बचा ले रहे है। उधर जिला प्रशासन भी इस मुद्दे पर काफी संवेदनशील है। उधर डीएम भानुचंद्र गोस्वामी एसपी राजूबाबू सिंह सूचना मिलते ही स्थानीय थाने के साथ साथ इस इलाके के दोनो वर्गो के बुध्दजीवी जनता से सम्पर्क करके फैलाई गयी अफवाहो को पल भर में दूर कर दे रहे है। जिसके कारण एक दो घंटे के भीतर फिर से अमन शांति का माहौल कायम हो जा रहा है। 

Related

news 6883351507220663494

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item