मूर्ति विसर्जन के दौरान कूंड में डूब रहे थे पांच युवक को मछुआरों ने बचाया

 जौनपुर। मूर्ति विसर्जन के लिए बनाए गए शाक्ति कूंड में एक संस्था के पांच युवक कूंड में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबने लगे मौके पर मौजूद मछुआरों ने उन्हें सकुशल बाहर निकाला। गुरूवार को दोपहर 3 बजे परमानपुर की दुर्गा पूजा संस्था के सभी लोगों नाचते-गाते मां की मूर्ति को विसर्जन के लिए शक्ति कूंड पहुंचे। मां की पूजा आरती करने के बाद संस्था के सभी सदस्य और गणमान्य पारी पारा मूर्तियों का विसर्जन करने लगे। इसी बीच जब मां दुर्गा की मूर्ति का जब विसर्जन करने लगे तो उस दौरान संस्था के सात की संख्या में लोगों ने मूर्ति को लेकर शक्ति कूंड में लेकर जहां रहे थे। तभी वह गहरे पानी में चलेगे और डूबने लगे। वहां पे मौजूद मछुआरे इल्लू निषाद, दीपक निषाद आदि ने उन्हें सकुशल कूंड से बाहर निकाला।



Related

news 4348851393855520342

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item