हत्या से पहले काटे दोनों हाथ, आरोपी मौके से फरार, पुलिस को पत्नी पर भी शक

 इलाहाबाद। सिविल लाइंस थानाक्षेत्र की रेलवे कॉलोनी में एक युवक की चापड़ से मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने से पहले हत्यारों ने युवक के दोनों हाथ बेरहमी से काट दिए। वहीं, घटना के बाद मृतक का साला और उसकी पत्नी मौके से फरार हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, रेलवे अस्पताल के बगल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए क्वार्टर बने हुए हैं। यहां विनोद तिवारी (35) पत्नी गीता और उसके भाई-भाभी के साथ रहता था। गीता रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। उसके मुताबिक, विनोद प्राइवेट टैक्सी चलाता था। रात को वह ड्यूटी पर गई थी, सुबह लौटी तो देखा कि पति की चापड़ से काटकर हत्या कर दी गई थी। यह देख उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि घटना के वक्त गीता के भाई-भाभी घर में ही मौजूद थे।
घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइंस थाने की पुलिस और सीओ द्वितीय नीति द्विवेदी मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में पुलिस को मृतक की पत्नी की भूमिका संदिग्ध लगी। घर में मृतक का साला और सरहज क्यों रह रहे थे और घटना के बाद फरार होने के सवाल का अभी तक जवाब नहीं मिला है। फिलहाल, गीता से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।

Related

news 8484268067809407501

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item