मौसम ने ली करवट, बारिश ने कराया ठंड का अहसास
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_651.html
जौनपुर। कहावत है कि ठंड जाने से पहले बारिश एक बार अपना रंग दिखा कर जाती है।
इसी क्रम में बुधवार को यूपी में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। जौनपुर
में भी बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। हल्की बारिश ने
लोगों को ठंड का अहसास करा दिया है। वहीं, रुक-रुक कर चल रही ठंडी हवाओं ने
अपना रुख तेज कर लिया है। ऐसे में लोग अपने बच्चों और खुद की बचाव करते
नजर आए।
मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदला है।
मैदानी इलाकों में भारी बारिश और ओले पड़ने की संभावना है। ऐसे में उत्तर
भारत में आने वाले हफ्ते में ठंड बढ़ सकती है और लोग ठिठुरते नजर आ सकते
हैं। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश (एमपी) पर कम दबाव का क्षेत्र
बना हुआ है, जिसका असर यूपी में देखने को मिल रहा है। इसी वजह से मौसम में
बदलाव हुआ है। अभी तीन से चार दिन तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा, फिर धीरे-धीरे
सर्दी बढ़ेगी।