एक्टर जायद खान ने कहा- IGCL में गांव से फिर निकलेंगे 'सचिन' और 'धोनी'

 वाराणसी। ग्रामीण क्षेत्रों से बेहतरीन और प्रतिभावान खिलाड़ियों को दुनिया के सामने लाने के लिए यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) की शुरुआत की थी। इसी कड़ी में बुधवार को वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में इसका आगाज हुआ। बॉलीवुड सितारों और बदायूं से सांसद धर्मेंद्र यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान एक्टर जायद खान ने कहा कि एक दिन किसी गांव से ही इंडिया के नए सचिन और धोनी जैसे क्रिकेटर निकलेंगे।
जायद खान ने आगे कहा कि गांव में वो प्रतिभाएं सामने आएंगी, जो एक दिन इंडियन टीम का हिस्सा बनेंगी। यहां के खिलाड़ियों में जोश के साथ-साथ देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा है। क्रिकेट दुनिया का ग्लैमरस स्पोर्ट जरूर बन गया है, लेकिन आईपीएल ने इसकी पहचान ही बदल दी। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिससे देश-विदेश में पहचान बन सकती है। कार्यक्रम में 'मोहब्बतें', 'जहर' और 'मेरे यार की शादी है' जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी शमिता शेट्टी, बॉलीवुड सिंगर तोशी सबरी और श्वेता पंडित भी मौजूद रहे। एक्ट्रेस और डांसर शमिता शेट्टी ने कहा कि वो खुद क्रिकेट की फैन हैं। आईजीसीएल ग्रामीण क्रिकेटरों को आईपीएल की तरह मौका दे रही है। 
मिता ने यह भी कहा कि बनारस सिर्फ कलाकारों की नहीं, बल्कि खिलाड़ियों की नगरी भी है। काशी में काफी प्रतिभाएं हैं, जो एक दिन मेहनत के दम पर क्रिकेट की दुनिया में नाम रोशन करेंगी। वहीं, उन्होंने टीवी और फिल्मों से जुड़ी बातें शेयर की। शमिता ने बताया कि रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' के आठवें सीजन में उनका अनुभव बेहतरीन रहा। हर स्टार को छोटे पर्दे के जरिए फैंस से जुड़ने का सीधा मौका मिलता है। फिलहाल, वह कुछ रिएलिटी बेस्ड कहानियों पर आधारित फिल्मों की तलाश कर रही हैं।
इस दौरान सिंगर तोशी सबरी ने कई गाने गाकर स्टेडियम में समां बांध दिया। 'राज', 'जन्नत' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां' समेत बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में आवाज का जादू बिखेर चुके तोशी ने जब 'कभी जो बादल बरसे', 'सेटरडे सेटरडे' गाया तो लोग झूमने लगे। उनके गानों का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था।
 

Related

news 5658798716814669737

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item