आज से चौके-छक्कों की बरसात, सितारों की मौजूदगी में IGCL का आगाज
https://www.shirazehind.com/2015/10/igcl.html
वाराणसी। काशी में अगले कुछ दिनों तक चौके-छक्कों की बरसात
होगी। आज यानि बुधवार से वाराणसी को यहां इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग
(आईजीसीएल ) का आगाज हुआ। सितारों की मौजूदगी में सांसद धर्मेंद्र यादव ने
आईजीसीएल का उद्घाटन किया। फिल्म स्टार शमिता शेट्टी, जायेद खां ने
स्टेडियम में दर्शकों का उत्साह बढ़ाया। बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम
पहुंचे।
पूर्वांचल की 32 टीमें आईजीसीएल में हिस्सा ले रही हैं। कई स्कूलों के
स्टूडेंट्स में उद्घाटन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। समापन
समारोह में सीएम अखिलेश यादव हिस्सा लेंगे।