आज होगा 5 विकास खण्डों में चतुर्थ चरण का चुनाव
https://www.shirazehind.com/2015/10/5_9.html
जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 के चतुर्थ व अंतिम चरण का चुनाव 29 अक्टूबर दिन गुरूवार को जनपद के 5 विकास खण्ड क्षेत्रों में सम्पन्न होगा जिसके लिये जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। इस बाबत जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि मतदान प्रातः 7 से सायं 5 बजे तक विकास खण्ड सुइथाकला, सोंधी, खुटहन, बक्शा व करंजाकला में होगा जहां क्षेत्र एवं जिला पंचायत सदस्य का मतदान होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिये 10 जोनल व 62 सेक्टर मजिस्टेªट तैनात किये गये हैं। चुनाव के मद्देनजर कुल 506 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जहां 1343 मतदेय स्थल बनाया गया है। इसके लिये कुल 5372 मतदान कार्मिक तैनात किये गये हैं। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से अपील किया कि मतदान के दौरान किसी प्रकार की शिकायत कन्ट्रोल रूम को दें। इसके साथ ही अफवाहों पर एकदम ध्यान न दिया जाय।