छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर अभाविप ने सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_311.html
जौनपुर। टीडीपीजी कालेज छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिले के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। विभाग संयोजक रमेश यादव के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि नगर के टीडीपीजी कालेज के तानाशाह प्राचार्य अपनी समस्याएं बताकर छात्रसंघ चुनाव से किनारा कस रहे हैं जबकि उन समस्याओं से चुनाव का कोई लेना-देना नहीं है। उनका कहना है कि वहीं दूसरी ओर प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में चुनाव बराबर हो रहे हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में विकास ओझा, राकेश वर्मा, आलोक रंजन श्रीवास्तव, सर्वेश सिंह, सिद्धार्थ सिंह, प्रवीण सिंह, अवकाश सिंह, भाष्कर शुक्ला, संदीप मिश्र, अतुल तिवारी, ऋषभ सिंह, कमलेश यादव, अभिषेक तिवारी, सचिन सिंह, मुकेश यादव, विनय वर्मा, रवि, अवनीश, मुकेश, संजय पटेल सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।