कौशिक बाबा के निधन पर शिवगढ़ी आश्रम पर की गयी शोकसभा
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_785.html
जौनपुर। नगर से सटे शिवगढ़ी आश्रम कुद्दूपुर स्वामी सिद्धेश्वरानन्द विनय सिंह की अध्यक्षता में महान सूफी संत कौशिक बाबा की पावन स्मृति में बुधवार को शोकसभा हुई जहां उपस्थित लोगों उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर बताया गया कि बीते 25 अक्टूबर को पवित्र नगरी काशी में महान सूफी संत कौशिक बाबा गोलोकवासी हो गये। उनके निधन से देश-विदेश में रहने वाले भक्तों में शोक की लहर दौड़ गयी। शोकसभा की अध्यक्षता करते हुये साहित्यकार सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने कहा कि कौशिक बाबा बहुत ही सहज, सरल व निर्मल मन के व्यक्ति थे। उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। इसी क्रम में अनुसंधान यात्रा के सम्पादक डा. ब्रजेश यदुवंशी ने कहा कि संत शिरोमणि कौशिक बाबा सच्चे साधक के साथ उच्च कोटि के विद्वान, साहित्यकार व दार्शनिक भी थे। जनपद जौनपुर में हमेशा कौमी एकता के लिये काम करते रहे। शोकसभा में मुख्य रूप से स्वामी हरिओमानन्द सरस्वती, डा. पीसी विश्वकर्मा, डा. सुनील विक्रम सिंह, शिवकुमार गुप्ता, लक्ष्मी जायसवाल, आकिल जौनपुरी, डा. मितेन्द्र यादव सहित तमाम बुद्धिजीवी व साहित्यकार उपस्थित रहे।