चोरों ने बीबीपुर में सेंध काटकर डेढ़ लाख का माल उड़ाया
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_571.html

जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अमरावती देवी पत्नी स्व0 जवाहिर लाल विश्वकर्मा के परिजन रात्रि में घर के बाहर बरामदे में सोये हुए थे। बताया जाता है कि चोरों ने अर्धरात्रि के बाद अमरावती के तीन कमरों में सेंधमारी की। सेंधमारी के दौरान चोरों को पहले कमरे में सिर्फ भूसा गजा हुआ मिला तथा दूसरे कमरे में घरेलू सामान रखे हुए मिले। चोरों ने जब तीसरे कमरे में सेध लगाई तो वहां तीन सूटकेस व बाक्स मिले जिसमें सोने की नथिया, झुमका, मंगलसूत्र, छः जोड़ी पायल, आठ हजार नकदी तथा कीमती कपड़े आदि रखे हुए थे जिसे चोर उठा ले गये। सुबह घर से थोड़ी पर स्थित नहर के किनारे उक्त सूटकेस लावारिस हालत में खुला हुआ तथा कुछ कपड़ा बिखरा हुआ मिला। यह भी बताया जाता है कि चोरों ने जिस कमरे से सारा सामान पार किया था उस कमरे में उन्होंने गुटखा खाकर चारो तरफ थूक डाला था। उक्त घटना के बाद से ग्रामीण अपने-अपने घर की सुरक्षा को लेकर भयजदा हैं।