पूविवि में विद्या परिषद की बैठक हुई सम्पन्न

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार को विद्या परिषद की बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल एवं संचालन कुलसचिव बीके पाण्डेय ने किया। इस मौके पर डा. आलोक सिह सहित अन्य लोगों ने कई उचित मुद्दे उठाया जिसका समाधान सदन के अध्यक्ष/कुलपति महोदय ने समुचित ढंग से दिया। गांधीवादी चिन्तक आचार्य डा. विक्रम देव ने विवि परिसर में पीएचडी निर्देशक के अनुमोदन में बरती गयी अनियमितता की तरफ अध्यक्ष के माध्यम से सदन का ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन उन्होंने कोई समुचित जवाब देने के बजाय उसे व्यक्तिगत बातचीत द्वारा वार्ता करके समाधान करने के वायदे के साथ प्रकरण को टाल दिया। इस दौरान मुख्य रूप से एमएड के अन्य पाठ्यक्रम के अनुमोदन एवं शोध सम्बन्धी मुद्दों पर परिचर्चा किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी एमके सिंह, परीक्षा नियंत्रक संजय कुमार, पूर्व कुलपति प्रो. डीडी दूबे, प्रो. बीबी तिवारी, डा. प्रवीण प्रकाश, डा. एचसी पुरोहित, डा. संगीता साहू, डा. अविनाश जी, रजनीश भाष्कर, डा. आशुतोष सिंह सहित तमाम महाविद्यालयों के प्राचार्य डा. राकेश सिंह, शिक्षक डा. रमेश सिंह, डा. दिग्विजय सिंह, डा. ओपी सिंह के अलावा अन्य उपस्थित रहे।

Related

news 5838479844419926567

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item