लायंस क्लब ‘पवन’ के सेवा कार्यक्रम का हुआ समापन, अंतिम दिन शिविर लगाकर सैकड़ों को बांटी गयी दवा

जौनपुर। लायंस कलब जौनपुर ‘पवन’ का सेवा कार्यक्रम सम्पन्न हो गया जिसके क्रम में मंगलवार को समापन समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर बताया गया कि बीते 2 अक्टूबर से शुरू हुये सेवा कार्यक्रम के दौरान क्लब ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनायी जिसके बाद 3 अक्टूबर को जिला अस्पताल के मरीजों में फल वितरित किया गया। इसी तरह 4 अक्टूबर को शाही किले पर स्लो मोटरसाइकिल रेस का आयोजन करते हुये 5 अक्टूबर को हमें जीवन देने वाले पौधों की देख-रेख का कार्यक्रम हुआ। इसी क्रम में 6 अक्टूबर को हनुमान मंदिर में गरीबों को भोजन कराते हुये 7 अक्टूबर को वस्त्र वितरण कार्यक्रम किया गया। इसके अलावा 8 अक्टूबर को रहन-सहन के प्रति लोगों को जागरूक करते हुये सम्बन्धित सामग्री वितरित करते हुये 9 अक्टूबर को मंदिर की सफाई करके श्रमदान किया गया। 10 अक्टूबर को पूर्व अध्यक्ष ला. पवन जायसवाल के आवास पर बैठक हुई जहां निःशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में 11 अक्टूबर को सचिव ला. विजय मौर्य के जोगियापुर स्थित प्रतिष्ठान पर दवा वितरण शिविर लगा जहां 3 सौ से अधिक मरीजों को निःशुल्क दवा वितरित करते हुये विशेषज्ञों द्वारा उचित सलाह भी दिया गया। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में ला. सुरेन्द्र प्रधान, ज्ञान सिंह, विष्णु सेठ, विरेन्द्र साहू, ओमसेन, रजत सोनी, धर्मेन्द्र रघुवंशी, अजीत जायसवाल, विधान चन्द्र सहित सभी पदाधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा। अन्त में अध्यक्ष ला. दिनेश जायसवाल ने समस्त सहयोगियों व आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

Samaj.S.M.Masum 2718085059084200405

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item