डाक विभाग मना रहा राष्ट्रीय डाक सप्ताह
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_81.html
जौनपुर। राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके क्रम में प्रथम दिन डाक अधीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्रधान डाकघर में पोस्ट फोरम मीटिंग का आयोजन हुआ। इस मौके पर श्री त्रिपाठी ने बताया कि डाक सप्ताह के क्रम में 10 अक्टूबर को बचत बैंक मनाया गया तथा 12 अक्टूबर को डाक दिवस, 13 अक्टूबर को फिलेटली दिवस, 14 अक्टूबर को जीवन बीमा दिवस एवं 15 अक्टूबर को व्यवसाय विकास दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने मण्डल के समस्त कर्मचारियों को डाकघर की व्यवसायिक छवि, साफ-सफाई, जनता के साथ मधुर सम्बन्ध, सामान्य शिष्टाचार, उचित पहवाना, डाकघर परिसर में पूर्ण रूप से नशा निषेद्य, कार्य कुशलता को विकसित करने व नियमपूर्वक कार्य करने के सम्बन्ध में जागरूक किया। इस अवसर पर डा. पीसी विश्वकर्मा, शकुंतला गुप्ता, एसएम जमाल, आनन्द श्रीवास्तव, पीआर सरोज, एसपी राय आदि उपस्थित रहे।