जिला व क्षेत्र पंचायत के सैकड़ों प्रत्याशियों ने किया नामांकन
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_838.html
जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिला व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के सैकड़ों प्रत्याशियों ने शनिवार को कलेक्टेªट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रथम चरण का चुनाव बीते 9 अक्टूबर को सम्पन्न होने के बाद अब द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ चरण का चुनाव होना बाकी है जिसके लिये उपरोक्त पदों हेतु प्रत्याशियों का नामांकन प्रक्रिया जारी है। शनिवार को वार्ड संख्या 25 से रेखा सिद्धार्थ ने नामांकन किया उनके साथ राजेंद्र सिद्धार्थ मौजूद रहे ,राजेश्वरी पासवान ने वार्ड संख्या 15 सुइथाकला से नामांकन किया जिनके दास रामदास एडवोकेट, शिव प्रसाद, अरविन्द कुमार, पप्पू पासवान, धर्मेन्द्र कुमार रहे। सुमन मौर्या ने वार्ड संख्या 19 खुटहन से नामांकन किया जिनके साथ राज बहादुर मौर्य, संजय मौर्य, डा. इन्द्रसेन मौर्या रहे। प्रवीण सिंह ने वार्ड संख्या 12 से सपा समर्थित के रूप में नामांकन किया जहां समर बहादुर सिंह, विकास सिंह, एसपी चैबे, हष्ज्र्ञदेव मौजूद रहे। जोरवन्ती ने वार्ड संख्या 7 शाहगंज से नामांकन जिनके साथ अमरजीत, विनय कुमार, राजेश पाण्डेय रहे। नन्द कुमार ने वार्ड संख्या 2 करंजाकला से नामांकन किया जहां ब्रह्म कुमार जायवाल रहे। डा. पतिराम ने वार्ड संख्या 3 से अपने समर्थक लल्ला कुमार, सुनील, राय सहाय सिंह, अशोक सिंह के साथ नामांकन किया। ज्ञानेश सिंह ने वार्ड संख्या 12 से लल्लन सिंह, योगेन्द्र प्रताप सिंह, विजयी सिंह, अमरनाथ, श्यामधर तिवारी, पप्पू सिंह के साथ नामांकन किया। धनराजी यादव ने वार्ड संख्या 18 खुटहन से नामांकन किया जहां अभिषेक यादव, गोरखनाथ यादव, रमेश चन्द्र यादव मौजूद रहे। विजय सिंह गौतम ने वार्ड संख्या 2 से जड़ावती के साथ नामांकन किया। खुशबू यादव ने वार्ड संख्या 18 से नामांकन किया जहां रतन यादव, सीता देवी, राम अवध मौजूद रहे। सीता देवी ने वार्ड संख्या 2 से नामांकन किया जहां राजेश पाण्डेय मौजूद रहे। आशा सिंह ने वार्ड संख्या 1 से नामांकन किया जिनके साथ गिरीश चन्द्र यादव, जितेन्द्र सिंह, दयाशंकर सिंह मौजूद रहे।