पूर्व अध्यक्ष कलावती, सुभाष, कैलाश सहित सैकड़ों प्रत्याशियों ने किया नामांकन

जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिये जिला व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिये नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी जिसके क्रम में शुक्रवार को तमाम लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी क्रम में वार्ड नम्बर 16 से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी सुभाष चन्द्र यादव जो पूर्व सदस्य भी हैं, ने भारी लाव-लश्कर के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ सुभाष सिंह, रमेश शुक्ला, अनुराग मिश्र एडवोकेट, शीतला मौर्य, जगदीश मौर्य, जगदीश सोनी, राजेश सोनी, गिरधारी हरिजन, हरिवंश मिश्र, संजय मिश्र, अतुल पाण्डेय, गंगा सागर शुक्ल, अशोक पाल, रामचन्दर यादव, गंगाराम वर्मा, अनिल मिश्र, रामकरन यादव, राकेश यादव एडवोकेट, हिमांशु एडवोकेट, डीआर यादव एडवोकेट आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक एसोसिएशन के महामंत्री डा. नीलेश सिंह ने वार्ड संख्या 9 से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु नामांकन किया। इस मौके पर आरके सिंह, राकेश तिवारी, ज्ञानेश सिंह, उपेन्द्र नाथ मिश्र, दीनानाथ राजभर, डा. बृजेश यदुवंशी सहित तमाम बुद्धिजीवी लोगों की उपस्थिति रही।
    इसी क्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती यादव ने वार्ड संख्या 1 करंजाकला से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र यादव, प्रस्तावक लक्ष्मीशंकर यादव, दिवाकर यादव, अमरेश यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। अनीता सोनकर पत्नी नन्हकू सोनकर ने वार्ड संख्या 5 से भाजपा समर्थित के रूप में नामांकन किया। इस अवसर पर प्रस्तावक प्रवीण चैहान, देवानन्द उपाध्याय, सूर्यमणि चैबे, शिव कुमार तिवारी, मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे। कैलाश सोनी ने वार्ड संख्या 16 खुटहन एवं वार्ड संख्या 27 बक्शा से सुनीता यादव ने नामांकन किया। इस दौरान करंजाकला ब्लाक प्रमुख बृजेश सिंह प्रिंशू, कैलाश सोनी, प्रस्तावक गिरधारी लाल, महेन्द्र यादव, अरून दूबे सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related

news 8586120453634636950

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item