संधि से हुआ वाद का निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2015/10/blog-post_915.html
जौनपुर। प्रीलिटिगेशन लोक अदालत पीठ दीवानी न्यायालय के अधिकारीगण राजीव पालीवाल व डा. दिलीप कुमार सिंह ने प्रीलिटिगेशन पीठ मंे वाद संख्या 27/2015 का संधि द्वारा निस्तारण कर दिया। इसमें प्रथम पक्ष पूनम पुत्री जेठू निवासी सीधा थाना खेतासराय व राजकुमार पुत्र श्यामदेव निवासी बड़उर थाना सरायख्वाजा है। इस अवसर पर उभय पक्ष के अलावा अधिवक्ता श्रीनारायण सिंह, नबीउल्लाह खां, लिपिक रामजी मौर्य, राजेश कुमार यादव के अलावा तमाम सम्बन्धित लोगों की उपस्थिति रही।