धूमधाम से सम्पन्न हुआ पुरानी बाजार का ऐतिहासिक भरत मिलाप

  जौनपुर। पुरानी बाजार का ऐतिहासिक भरत मिलाप धूमधाम से बुधवार को मनाया गया जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन लागे षामिल हुई। कोतवाली चैराहे से आकर्षक लाग व झाकियां प्रमुख रास्तों से होती हुई पुरानी बाजार पहुंची। जिसमें युवक बैंड बाजे की धुन पर भक्ति गीतों के बीच थिरकते नजर आ रहे थे। इसके अलावा लाग में घोड़ा, हाथी, ऊंट सहित भरत षत्रुघ्न की झांकी षामिल रही। जिले का यह ऐतिहासिक भरत मिलाप आपसी सौहार्द का प्रतीक भी है। भरत मिलाप में हिन्दू भाइयों के साथ-साथ मुस्लिम वर्ग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है। जिससे शिराजे हिन्द की गंगा जमुनी तहजीब की डोर मजबूत होती है। भैय्या राम के आने में देर होने पर भरत के सब्र का बांध टूट जाता है। भरत विलाप करना शुरू कर देते हैं भरत के मार्मिक विलाप को देखकर दर्शको की आंखें नम हो जाती है। भरत मिलाप समिति के अध्यक्ष उमेश चन्द्र गुप्ता एवं महामंत्री पूर्व सभासद डा. रामसूरत मौर्या ने भगवान श्री राम का आरती उतारा। अध्यक्षता विमल सेठ तथा संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट एवं राजदेव यादव ने किया। कार्यक्रम के अंत में लाग, झांकी व अखाड़ा में अव्वल आयी समितियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें वाराणसी की लाग को प्रथम एवं द्वितीय तथा जौनपुर की लाग को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर मंजू शास्त्री एडवोकेट, गप्पू मौर्या, साजिद अलीम, दिनेश चन्द्र गुप्ता, मनीष गुप्ता, विक्की साहू, अंकित प्रजापति, मीडिया प्रभारी मोहम्मद सोहराब, चन्दन साहू, संजय कुमार साहू, शुभम साहू, नरसिंह मौर्य, विवेक मौर्य आदि के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related

religion 4388878927020671022

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item